बाबा का ढाबा
सोशल मीडिया ने कई लोगों की जिंदगी बनाई है। उन्हें रातोंरात स्टार बनाया है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत सामने आई है।
दिल्ली के #मालवीय_नगर में ढाबा चला रहे 80 साल के एक गरीब बुजुर्ग श्री कांता प्रसाद जी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वो खाना ना बिकने की वजह से रोते हुए दिखे।
उनके ढाबे का नाम #बाबा_का_ढाबा है। जिसे वे अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं। ये दंपत्ति गरीबी की मार झेल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा के ढाबा पर लोगों की लाइन लग गई है।
सेलेब्स भी बाबा का ढाबा को सपोर्ट करते हुए बुजुर्ग कांता प्रसाद जी की मदद को आगे आए हैं।
बता दें कि तमाम लोगों का सपोर्ट मिलने के बाद अब बाबा का ढाबा शानदार चल रहा है। कांता प्रसाद जी का कहना है कि अब उनका ढाबा अच्छा चल रहा है।
वे 1990 से ये ढाबा चला रहे हैं। उनके ढाबे पर चाय, चावल, दाल, सब्जी, रोटी, परांठे मिलते हैं। उनका कहना है कि केवल मेरी ही नही सबकी मदद कीजिये।
सोचिए, सोशल मीडिया अच्छे कार्यों के लिए उपयोग किया जाए तो कितना अच्छा हो। इसके सही उपयोग से हम कैसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण है- #BABAKADHABA
बाबा का ढाबा बन गया सबका ढाबा
सोशल मीडिया ने बुनी एक खूबसूरत कहानी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें