संदेश

जुलाई 11, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आधारहीन इतिहास

कांग्रेस शासन में 70 वर्षों से भारतीय इतिहास को कलंकित करने का भरसक प्रयास किया गया है! NCERT की 12वीं के इतिहास की किताब इंडियन हिस्ट्री पार्ट-टू के पेज 234 में लिखा गया है कि युद्ध के दौरान मंदिरों को ढहा दिया गया था बाद में शाहजहां और औरंगजेब ने इन मंदिरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी किया था!मैकालेपंथी,वामपंथी इतिहासकारों ने कक्षा 12वीं की इतिहास की किताब में अत्याचारी एवं धर्मांध औरंगजेब को सेक्युलर बताया है! इन झूठे तथ्यों के पक्ष में आरटीआई द्वारा प्रमाण मांगने पर बताया गया कि "विभाग के पास इनके पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं है!" इतिहास में वीरता,शौर्य,त्याग, पराक्रम और वचन बद्धता के लिए ख्यात हिंदवा सूर्य महाराणा प्रताप को भी कांग्रेस शासन ने कमतर आंकने का हरसंभव प्रयास किया! विगत वर्षों में राष्ट्रीय मानबिंदुओं को कलंकित करने के कांग्रेस के प्रयासों के विरुद्ध भारतीय समाज में चेतना जाग्रत हुई है, परिणामस्वरूप इतिहास में हल्दीघाटी युद्ध में पढा़ए जा रहे गलत तथ्यों "महाराणा प्रताप की सेना को पीछे हटना पड़ा था।" हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून,1576 को मेवाड़ के हिंदु शा...