आतंक से पीड़ित विश्व को इज़राईल जैसा जीवट चाहिए
जहां एक तरफ इस्लामिक आतंकवाद से पूरी दुनिया त्रस्त हैं और तथाकथित बुद्धिजीवी नव-वामपंथी इस सच को झुठलाने में लगे है। वे आज भी आतंकवाद का धर्म तलाश नहीं पाए है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अवश्य हिम्मत करके इस्लामिक आतंक शब्द का उपयोग किया था। वहीं दूसरी तरफ इशलमिक आतंक से निपटने में जैसी जीवटता मात्र 87 लाख यहुदी आबादी वाले एक मात्र देश इजराइल ने दिखाई है, वैसी जीवटता दुनिया की कोई जाति/देश आज तक नहीं दिखा सका। इजरायल ने विगत दिनों में जिन हमास कमांडरों (इस्लामिक आतंकियों) और संचालकों को ढेर किया है उनमें से 14 खूंखार आतंकियों की बाकायदा तस्वीरें भी जारी की है। तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि हमास के ये चौदह कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं! इजरायल ने उन 14 हमास कमांडरों की लिस्ट भी जारी की है। ये वो कमांडर है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नाक में दम कर रखा था। किंतु इजरायल ने साथ ही ये भी कहा है कि अब इनमें से कोई भी इजरायल की नाक में दम नहीं कर सकता। क्योंकि इजरायली सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है। इजरायल द्वारा ढ़ेर किये गए इन 14 आतंकिय...