संसार में सबसे विशिष्ट है भारत का संविधान
भारतीय गणतंत्र की 75 वीं वर्षगांठ इस वर्ष की थीम : "स्वर्णिम भारत- विकास के साथ विरासत" 26 जनवरी भारत में पूर्ण स्वराज आरंभ होने का ऐतिहासिक दिन है । इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था । इससे पहले 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र तो हो गया था पर राजकाज का संचालन ब्रिटिश कालीन "भारत अधिनियम 1935" से हो रहा था । भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और इसके साथ 26 जनवरी भारत का "पूर्ण स्वराज्य दिवस" की तिथि बनी । भारत के दो राष्ट्रीय पर्व हैं। एक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त और दूसरा 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस । 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ था एवं 26 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ था । इसलिये पूरे देश में ये दोनों तिथियों पर आयोजनों की धूम होती है । भारत के प्रत्येक गांव, प्रत्येक नगर प्रत्येक विद्यालय और प्रत्येक बस्ती में ये दोनों उत्सव मनाये जाते हैं । इन दोनों उत्सवों के मुख्य आयोजन राजधानी दिल्ली में होते हैं। स्वतंत्रता दिवस आयोजन दिल्ली के लाल किला प्रांगण में और गणतंत्र दिवस आयोजन प्रगति मैदान में होता है । प्रगति मैदान से परेड लाल किले...