नरसिम्हा राव: वह प्रधानमंत्री जिसे अपने ही दल से अपमान झेलना पड़ा
नरसिम्हा राव: वह प्रधानमंत्री जिसे अपने ही दल से अपमान झेलना पड़ा। चित्र साभार गूगल भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करी । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और स्मारक स्थल बनाने पर ज्ञान दिया । तो इन कांग्रेस वालों को यह जानना चाहिए कि आज से ठीक 20 साल पूर्व इन्होंने इन्हीं के प्रधानमंत्री रहे नरसिंहराव के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया था । सभी को इस सच को जानना चाहिए। चित्र साभार गूगल उनकी सलाह अपनी जगह है किंतु आइए जानते है भारत 9वें प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हाराव और उनके प्रति कांग्रेस के नेताओ के व्यवहार के बारे में। भारत के 9वें प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव का कार्यकाल भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर माना जाता है। 1991 से 1996 के बीच, जब देश आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा था, नरसिम्हा राव ने देश...