बंगलादेश में हिन्दुओं की हत्या के लिये सभी आतंकवादी और इस्लामिक संगठन एक जुट
बंगलादेश में हिन्दुओं पर हमलों में बंगलादेश के सभी आतंकवादी और धार्मिक संगठन एक जुट हो गये हैं। गाँव के गाँव खाली हो गये हिन्दुओं पर धर्मान्तरण का दबाब बनाया जा रहा है । चटगाँव में तो एक हिन्दु परिवार को अंतिम संस्कार करने से भी रोका गया । इन कट्टरपंथी संगठनों के सिर पर पाकिस्तान का हाथ है जबकि चीन ने कट्टरपंथ इस्लामिक प्रतिनिधियों को अपने यहाँ दावत देकर बुलाया है । बंगलादेश में शेख हसीना की सरकार पलटने के साथ हिन्दुओं पर हमले आरंभ हो गये थे जो अब चार महीने बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे । हिन्दुओं उनके धर्म स्थलों पर लगातार हो रहे इन हमलों में बंगलादेश में सक्रिय सभी आतंकवादी संगठन, सभी इस्लामिक धर्मगुरु और मुस्लिम कट्टरपंथी एकजुट है और इन्हें कथित साम्यवादी शक्तियों का भी समर्थन है । बंगलादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध यह गठबंधन ठीक उसी प्रकार हैं जैसे अगस्त 1946 मुस्लिम लीग के डायरेक्ट एक्शन के समय देखा गया था । हिन्दुओ पर हमलों का वह दौर भी लंबा चला था और बंगाल और पंजाब में वह हिंसा भारत विभाजन तक जारी रहा था । बंगाल में तब चटगाँव से ढाका तक धरती हिन्दुओं के रक्त से लाल हो...