आतंक से पीड़ित विश्व को इज़राईल जैसा जीवट चाहिए

जहां एक तरफ इस्लामिक आतंकवाद से पूरी दुनिया त्रस्त हैं और तथाकथित बुद्धिजीवी नव-वामपंथी इस सच को झुठलाने में लगे है। वे आज भी आतंकवाद का धर्म तलाश नहीं पाए है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अवश्य हिम्मत करके इस्लामिक आतंक शब्द का उपयोग किया था। वहीं दूसरी तरफ इशलमिक आतंक से निपटने में जैसी जीवटता मात्र 87 लाख यहुदी आबादी वाले एक मात्र देश इजराइल ने दिखाई है, वैसी जीवटता दुनिया की कोई जाति/देश आज तक नहीं दिखा सका।
इजरायल ने विगत दिनों में जिन हमास कमांडरों (इस्लामिक आतंकियों) और संचालकों को ढेर किया है उनमें से 14 खूंखार आतंकियों की बाकायदा तस्वीरें भी जारी की है। तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि हमास के ये चौदह कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं!


इजरायल ने उन 14 हमास कमांडरों की लिस्ट भी जारी की है। ये वो कमांडर है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नाक में दम कर रखा था। किंतु इजरायल ने साथ ही ये भी कहा है कि अब इनमें से कोई भी इजरायल की नाक में दम नहीं कर सकता। क्योंकि इजरायली सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है।
इजरायल द्वारा ढ़ेर किये गए इन 14 आतंकियों में एक 2014 में गाजा की जंग के बाद से 12 मई-2021 के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा हमास का अब तक का सबसे बड़ा कमांडर था.)
दुनिया के मुस्लिम राष्ट्रों की गीदड़ भभकियों और इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त विश्व बिरादरी के भी फिलीस्तीन [14/05, 6:40 PM] Jilla Ganga S. Ji: इस्लामिक आतंकवाद से पूरी दुनिया त्रस्त हैं, लेकिन जैसी जीवटता मात्र 87 लाख यहुदी आबादी वाले एक मात्र देश इजराइल ने दिखाई है,वैसी जीवटता दुनिया की कोई जाति/देश नहीं दिखा सकता!




 
इजरायल ने विगत दिनों में जिन हमास कमांडरों (इस्लामिक आतंकियों) और ऑपरेटिव्स को ढेर किया है,उनमें से 14 खूंखार आतंकियों की बाकायदा तस्वीरें जारी कर कहा कि *हमास के ये चौदह कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं!* इजरायल ने उन 14 हमास कमांडरों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नाक में दम कर रखा था. लेकिन इजरायल ने साथ ही ये भी कहा है कि अब इनमें से कोई भी इजरायल की नाक में दम नहीं कर सकता. क्योंकि इजरायली सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है!
इजरायल द्वारा ढ़ेर किये गए 14 आतंकियों में 2014 में गाजा की जंग के बाद से 12 मई-21 के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा हमास का अब तक का सबसे बड़ा कमांडर था।
दुनिया के मुस्लिम राष्ट्रों की गीदड़ भभकियों और इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त विश्व बिरादरी के भी फिलीस्तीन पर इजरायल की जवाबी कार्यवाही पर घड़ियाली टेंसुओं (आंसुओं) के बावजूद इजराइल ने स्पष्ट कर दिया कि गाजा पट्टी और फिलिस्तीन में जवाबी हमले तब तक बंद नहीं होंगे, जब तक दुश्मन को पूरी तरह शांत नहीं कर दिया जाता। इसके बाद ही अमन बहाली पर कोई बात होगी।

भारत के परजीवी (सेकुलर) इस बात को जानते हुए भी, कि यदि पाकिस्तान के साथ भारत का युद्ध होता है, तो भारत का मुसलमान किसके के साथ खड़ा होगा। उसका व्यवहार कैसा रहेगा? फिर भी विकृत बुद्धि का ये वर्ग फिलीस्तीन पर कार्रवाई के लिए इजराइल को दोषी मान रहा है। जानते बुझते खतरे को अनदेखा करने की यह प्रवृत्ति आत्मघाती सिद्ध होगी।
-गंगा सिंह राजपुरोहित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जलते पुस्तकालय, जलती सभ्यताएं

करपात्री महाराज ने इंदिरा गांधी को क्यों श्राप दिया?

संघ नींव में विसर्जित पुष्प भाग १