लॉक डाउन लाया भुखमरी
5 साल के राजू को भूख लगी, तो मां ने एक चम्मच आटे को पानी में घोलकर पिला दिया. वहीं पास रहने वाले रामू का परिवार दो दिन से रोटी के 5 टुकड़े कर जैसे-तैसे अपना पेट भर रहा था. 6 महीने के बच्चे की मां ने पिछले दो दिन से कुछ नहीं खाया था, अब तो तन से दूध भी सूख गया था. यह कल्पना नहीं, राजधानी दिल्ली में यमुना खादर के उस हिस्से की हकीकत है, जहां आज भी लोग बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से दूर, शहर से अलग – थलग नदी के बीचों-बीच, टापू पर अपना जीवन बसर कर रहे हैं. यहां पीने का पानी भी 5 किलोमीटर दूर ओखला से कन्टेनरों में भरकर लाया जाता है. बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नाव में बैठकर जाते हैं. मछलियां व सब्जियां बेचने वाले इन मजदूरों के लिए दिल्ली का टोटल लॉकडाऊन भुखमरी लेकर आया.
सेवाभारती के प्रांत संगठन मंत्री, शुकदेव जी स्वयंसेवक साथियों व बहनों के साथ, नाव पर राशन, कपड़े, सेनेटरी नैपकिन, दवाइयां, पीने का पानी, लेकर यमुना खादर पहुंचे तो नजारा कुछ यूं था. नाव अभी तो किनारे पर लगी ही थी, कि छोटे से लेकर बड़े, करीब 60-65 लोगों की आंखें उन्हें कुछ पाने की उम्मीद से देख रही थी.
बस्ती की झोपड़ियों के भीतर, रोज की कमाई से जलने वाले सूने पड़े चूल्हे, रीते बर्तन भुखमरी की कहानी बयां कर रहे थे. नन्हीं सी जान कह रही थी, दे दो बस एक निवाला, सब्र के आंसू सूख गए, आज तो दे दो कोई खाना.
प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम थीं, जहां स्वयंसेवक भाइयों व बहनों को पछतावा था कि हम इतनी देर से यहां क्यों पहुंचे? तो वहीं 3 दिन से भूखे बस्ती के लोगों की आंखों में राहत थी कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं……
कमाल तो तब हुआ जब नाव पर सवार होकर 5-6 सिलाई मशीनें इस बस्ती में पहुंची व दिल्ली सेवाभारती की प्रांत कार्यालय मंत्री अंजू दीदी, उपासना दीदी ने स्वयं अपने हाथों से वहां महिलाओं को मास्क सिलना सिखाया. देखते ही देखते उस बस्ती में, स्वाभिमान की रोटी की महक हर चूल्हे से आने लगी. मुश्किलें अभी भी बहुत हैं, पर सेवा को सौभाग्य मानने वाले इन सेवादूतों के सहारे से, इस बस्ती के लोगों ने ही नहीं, दिल्ली झंडेवाला मंदिर के आसपास भीख मांग रहे लोगों ने भी, आत्मनिर्भरता की कला अपने हाथों में सजा कर मिट्टी और गोबर के इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियों में रंग भरे. भीख मांगने वाले हाथ, 200 से 300 रू प्रतिदिन, आज अपनी मेहनत की कमाई लेने के लिए उठ रहे हैं. कभी भीख मांगकर गुजारा करने वाली, 57 महिलाएं लोकल टू वोकल कैंप में, अब करवाचौथ की थालियां डेकोरेट करती नजर आती हैं.
सेवाभारती दिल्ली प्रांत प्रचार मंत्री भूपेन्द्र जी बताते हैं, अकेले दिल्ली में 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों व सेवाभारती के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 1,91000 राशन किट व 91 लाख लोगों तक, तैयार भोजन के पैकेट बांटे.
जिनका दर्द सभ्य समाज कभी समझना नहीं चाहता, वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी, दिल्ली के जीबी रोड के रेडलाइट इलाके की वो 986 महिलाएं, जो कोरोनाकाल में रोटी – रोटी को मोहताज हो गई थीं, ने जब स्वयंसेवकों से बहन जी व माता जी का संबोधन सुना, तो रो पड़ीं. राशन किट लेकर विनती करने लगीं हमें इतना सम्मान न दीजिए. वहीं मयूर विहार कालोनी में बरसों से रह रहे किन्नर समाज ने कार्यकर्ताओं से न सिर्फ़ सम्मानजनक व्यवहार किया, बल्कि ढेरों दुआएं दी और राशन पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया.
वे हिन्दू हैं, पर उनके पास भारतीयता की पहचान नहीं, पाकिस्तान से आए इन शरणार्थियों की पीड़ा का अनुभव, यमुना के किनारे लगे बीहड़ जंगलों के शिविरों में जाकर आसानी से लगाया जा सकता है. सेवाभारती मातृमंडल की टीम जब वहां राशन किट लेकर पहुंची, तो पता चला उन शिविरों में करीब 20 – 25 महिलाएं गर्भवती हैं, अस्पतालों में ओ.पी.डी बंद है, आपातकालीन सेवाएं भी इक्का-दुक्का ही चल रही हैं, साधारण सा भोजन भी मुश्किल था, वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार नामुमकिन सा था. भूतकाल में चले चाबुकों के निशान आने वाले भविष्य पर भी साफ दिखाई दे रहे थे. मातृमंडल की बहनों का दिल भर आया, उन्होंने इन महिलाओं के लिए विशेष तौर पर गोंद के लड्डू, ड्राई फ्रूट्स, दलिया, चने, देसी घी, मिल्क पाउडर व अन्य जरूरी सामान मिलाकर, एक पौष्टिक आहार का किट तैयार किया. अब सेवाभारती द्वारा चलाई जा रही वेन, हर 15 दिन से डॉक्टर के साथ जाकर इन महिलाओं, उन परिवारों के बच्चों और बुजुर्गों की भी देखरेख कर उचित दवाइयां और परामर्श दे रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें